राष्ट्रीय (04/02/2016)
वारदात को अंजाम देने की नीयत से जा रहे थे बदमाश, गिरफ्तार
कैथल:- सीआईए-2 पुलिस ने गुलियाणा के पास से एक स्कार्पियों गाड़ी में सवार 4 लूटेरों को गिरफ्तार करते हुए उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। आरोपी कैथल की तरफ किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से आ रहे थे। चारों आरोपी रास्ता घेरकर 40 हजार रुपए, बीट गाड़ी, मोबाईल फोन आदी लूटने के मामले में वांछित थे, जिनके कब्जा से वारदात में प्रयुक्त स्कार्पियो गाड़ी बरामद कर ली गई। व्यापक पुछताछ व शेष संपत्ती बरामद करने के लिए चारों का गुरुवार को अदालत से 6 फरवरी तक 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। आरोपियों से इस प्रकार के अन्य कई मामले सुलझने की पुर्ण उम्मीद है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण मुरारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए-टू प्रभारी सबइंस्पेक्टर रामकिशन की अगुवाई में एसआई राजबीर सिंह, एएसआई अनुप, जयपाल, राजेंद्र सिपाही प्रदीप व बुटा ङ्क्षसह ने गुलियाणा के नजदीक जींद से कैथल की तरफ आ रही संदिग्ध स्कार्पियो गाड़ी नं. एचआर एयू-7441 रुकवाई। पुलिस ने जांच करते हुए गाड़ी में सवार चारों आरोपी संयज व आशीश वासीयान मिर्चपुर जिला हिसार, संदीप उर्फ मोटा वासी कंडेला जिला जींद तथा अंकित उर्फ टैम्पो वासी झांझकलां हाल वासी सुभाष नगर रोहतक रोड़ जींद को लूट के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया।सपी ने बताया कि गांव खरक पांडवा वासी कुलदीप ङ्क्षसह 3 अक्टुबर को अपने चाचा रङ्क्षवद्र के साथ अपनी बीट गाड़ी नं. एचआर 8एच-5851 में सवार होकर जींद से शाहबाद जा रहा था। राजौंद से पुंडरी रोड़ नजदीक गांव भाणा एक स्कार्पियों के चालक ने उनकी गाड़ी के आगे अपने वाहन से रास्ता रोककर जबरदस्ती करते हुए दोनों को नीचे फैंक दिया, तथा 40 हजार रुपए, बीट गाड़ी व दोनों के 2 मोबाईल फोन लूट ले गए, जिस बारे थाना पुंडरी में नामालुम व्यक्तियों के खिलाफ लूट शिर्षक का मामला दर्ज था। उपरोक्त चारो आरोपियों ने कबुला कि उन्होंने इसी स्कार्पियों गाडी की मार्फत वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस कप्तान ने बताया आरोपी संजय मिर्चपुर ने कबुला कि उसने अपने साथियों सहित लूटी गई बीट गाड़ी द्वारा कैथल में एक अन्य वारदात को अंजाम दिया था, जहां से भागते समय उन्हें लूटी गई बीट गाड़ी को अमरगढ़ गामड़ी में छोड़कर फरार होना पड़ा था। बता दें कि अमरगढ़ गामड़ी कैथल वासी विकाश गाबा की अपने मकान के सामने करियाना दुकान से 15 नवम्बर की शाम बीट गाड़ी में सवार 3 युवकों नें पेहवा चौक का रास्ता पुछने के बहाने नगदी का बैग छीनने की कोशिश की। दुकानदार ने बहादुरी से उनका विरोध किया तो आरोपी ने उसके सिर में शराब की बोतल मारी तथा चाकु से हमला किया। शोर सुनकर लोग आए तो आरोपियों को गाड़ी मौका पर छोड़कर फरार होना पड़ा। इस मामले में बरटा जिला जींद वासी आरोपी राजेंद्र हाल वासी सांगन व सुखजिद्र वासी भिवानी रोड़ जींद को ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि तीसरे आरोपी संजय मिर्चपुर की सीआईए-2 पुलिस को तलश थी। (राजकुमार अग्रवाल) |
Copyright @ 2019.