कैथल:- सिविल सर्जन डा. वंदना भाटिया की अध्यक्षता में सामान्य अस्पताल में पीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उप सिविल सर्जन डा. नीलम कक्कड़ को लिंग निर्धारण से संबंधित मुकदमों की शिकायत दर्ज करवाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने को स्वीकृति दी गई। बैठक में अंबाला रोड स्थित मैसर्ज आनंद अल्ट्रासाउंड एंड एक्सरे सैंटर को अल्ट्रासाउंड मशीन की डैमो की स्वीकृति प्रदान की गई तथा अंबाला रोड स्थित हरियाणा डायगनोस्टिक सैंटर को सभी औपचारिकताएं पूरी करने उपरांत नई अल्ट्रासाउंड मशीन खरीदने की भी अनुमति दी गई। डा. वंदना भाटिया ने जिला में पीएनडीटी अधिनियम के क्रियान्वयन तथा लिंगानुपात की समीक्षा करते हुए इस वर्ष की लिंगानुपात की रिपोर्ट की भी समीक्षा की। इस वर्ष जिला में लिंगानुपात में गिरावट दर्ज की गई है। गत सितंबर माह तक जिला में 827 लिंगानुपात दर्ज किया गया। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारी को आंगनवाडिय़ों के माध्यम से प्राप्त की जाने वाली लिंगानुपात की रिपोर्ट भी निरंतर उपलब्ध करवाने को कहा। बैठक में विभाग द्वारा गठित की गई टीम के माध्यम से की जाने वाली रेड के बाद डिकोए के अपने बयानों से मुकरने पर भी विचार-विमर्श किया गया तथा ऑफिसियल व्यक्ति को भी डिकोए बनाने पर सहमती जताई गई। इस मौके पर उप सिविल सर्जन डा. नीलम कक्कड़, डा. अनिल अग्रवाल, डा. आशीष मित्तल, उप जिला अटोर्नी करम सिंह, प्रेम प्रकाश कौशिक, सामाजिक कार्यकर्ता आरपी बंसल एवं नीता मित्तल मौजूद रही। राजकुमार अग्रवाल |