राष्ट्रीय (12/08/2015)
2 हजार की रिश्वत लेते फोरमैन रंगे हाथों गिरफ्तार
बिजली मीटर बदलने की एवज में मांग रहा था पैसे उपभोक्ता की शिकायत पर पीट-पीटकर किया आरोपी को गिरफ्तार विजिलेंस टीम में रंगे हाथो किया गिरफ्तार बिजली निगम में कार्यरत है फोरमैन आरोपी को आज कोर्ट में किया जायेगा पेश रेवाड़ी । बिजली मीटर बदलने की एवज में उपभोक्ता की शिकायत पर बिजली विभाग के फोरमैन को दो हजार की रिश्वत लेते विजीलैंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आपको बता दे कि जब विजीलैंस टीम आरोपी को पकड़ने मौके पर पंहुची तो आरोपी ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन आखिर में उसे पीट-पीटकर जबरन पकड़कर जीप में बैठाया गया जिसे आज कोर्ट में पेश किया जायेगा। विजीलैंस अधिकारी के अनुसार देविन्दर नाम के बिजली उपभोक्ता ने उन्हें शिकायत दी कि फोरमैन प्रेम जो बिजली विभाग में काम करता है, उससे ख़राब बिजली मीटर बदलने के एवज में 7 हजार की रिश्वत मांग रहा है जिसमे से 5 हजार वो पहले ले चुका है और आज मीटर बदलकर 2 हजार लेने आ रहा है। शिकायत के बाद शिकायत के बाद शिकायतकर्ता को लाल रंग लगे दो हजार रूपये विभाग ने थमा दिए। इसके बाद जैसे ही आरोपी फोरमैन मीटर बदलने उसके घर पंहुचा और मीटर बदलने के बाद उपभोक्ता देविंदर से दो हजार लेकर जेब में रखने लगा तो पास में खड़ी विजीलैंस टीम ने उसे गिफ्तार कर लिया उसके पास सोलह हजार और भी मिले है जिसकी जाँच की जाएगी। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जायेगा। |
Copyright @ 2019.