राष्ट्रीय (04/05/2015)
जनप्रितिनिधि की आवाज जनता की आवाज- सांसद रतन लाल
अम्बाला संसदीय क्षेत्र के सांसद रतन लाल कटारिया ने यमुनानगर जिला सचिवालय के सभागार में अधिकारियों को कहा कि अधिकारियों को जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों की आवाज सुननी चाहिए। कटारिया रविवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की आवाज उनकी व्यक्तिगत ही नहीं बल्कि समाज की आवाज होती है और वे समाज की भलाई के लिए ही अधिकारियों को निर्देश देते है । उन्होंने कहा कि अपने काम में लापरवाह अधिकारियों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कटारिया ने कहा कि 8 मई को संसद के वर्तमान सत्र की समाप्ति के पश्चात वे विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण कर जायजा लेंगे। बैठक में उन्होंने मनरेगा,इन्दिरा आवास योजना,प्रधामंत्री ग्राम सडक़ योजना,गांव में पेयजल और टयूबवैलों संबंधी समस्याओं, बाढ़ की समस्या व स्वास्थ्य की समस्याओं के बारे में अधिकारियों से पूछताछ की। उन्होंने भारत सरकार की गरीबी उन्मूलन की योजनाओं तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि जन हित के कार्यों को अविलंब निपटाना हम सबका पहला दायित्व है। उन्होंने कहा कि बदली हुई सरकार के साथ इस सरकार की प्राथमिकताओं को सामने रखकर अपनी कार्य शैली में अधिकारी बदलाव लाएं और उनकी टेबल पर आने वाली जनता से जुड़े कार्यों के दस्तावेजों को निपटाने में बिना कारण विलंब किसी भी तरह से बर्दाश्त नही होगा। अधिकारी अपने कार्यों को ईमानदारी के साथ करें, ताकि देश के निर्माण में उनका योगदान बना रहे। |
Copyright @ 2019.