राष्ट्रीय (04/05/2015)
रोडरेज में पुलिस कांस्टेबल की हुई पिटाई
रोड रेज में कांस्टेबल को जमकर पीटा सर फटा, पीठ पर पड़े डंडों के लाल निशान जान बचाकर घर में घुसा, वहां से भी निकाल पीटा दिल्ली में रोड रेज की घटना रुकने का नाम नही ले रहा है। अब तो खुद दिल्ली पुलिस के जवान भी इसके शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला साउथ वेस्ट दिल्ली के द्वारका इलाके का है। जिसमे हल्की सी गाड़ी टच होने पर दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की कुछ युवकों ने इतनी पिटाई कर दी की उसके सर पर गम्भीर चोट लगी और पुरे शरीर पर चोट के लाल निशान नजर आ रहे हैं। ये है रोहिणी सेक्टर-7 थाने में तैनात सुरेन्द्र कुमार पुष्पराज।पुष्पराज शनिवार रात अपनी वेगन आर कार से परिवार के साथ द्वारका मार्किट गये थे। इनका कहना है की सेक्टर--1 में वह दुकान से गाड़ी की स्टेपनी ले रहे थे। उनकी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी थी। तभी वहां एक कार आई जो हल्की सी टच हो गयी। आरोप है की वही कार सवार युवक गुस्से में उतरा और सुरेन्द्र को गाड़ी सही तरीके से खड़ी करने की बात को लेकर उलझ पड़ा। बात इतनी बढ़ गयी की उस युवक ने फोन करके कई लडकों को बुला लिया। आरोप है की उन लोगों ने डंडों लोहे के रॉड से पिटा। जब ये जान बचाने के लिए एक घर में घुस गये तो वहां से भी खींच लिया और फिर जमकर पीटा। सुचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो आरोपी भागने मैं सफल रहे लेकिन पुलिस ने दो को पकड़ लिया । कांस्टेबल का अपनी ही पुलिस पर आरोप है की रात भर थाने में बिठाकर रखा। चूँकि उन लडकों ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर डरा दिया इसलिए कांस्टेबल के बच्चे और पत्नी डर गयी और मामला दर्ज नही करवाया। इस मामले में फिर दिलचस्प बात यह है की इतना सब होने के बावजूद द्वारका सेक्टर-1 पुलिस चौकी के जाँच अधिकारी का कहना है की समझौता होने की वजह से हमने केस को पेंडिंग कर दिया। जबकि पीड़ित कांस्टेबल का कहना है की उसकी एफआईआर दर्ज नही की गयी। गौरतलब है की शुक्रवार की रात ही पंजाबी बाग़ में हुए रोड रेज के दुसरे मामले में भी बिजिनेस मेन की जबर्दस्त पिटाई होने और नई गाड़ी को तोड़ने के बावजूद पुलिस ने झगड़े में मामला दर्ज किया था। |
Copyright @ 2019.