राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित अस्पतालों में से एक मैक्स अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगा है। इलाज करने आए परिवार का आरोप है की अस्पताल प्रशासन ने मरीज को एडमिट कराने में घंटा भर वक़्त लगा दिया जिसकी वजह से इलाज के आभाव में शख्स की मौत हो गयी। मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। हंगामा की सुचना मिलते ही भारी पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और मामला समझा बुझा कर शांत करवाया। दरअसल देर रात सीलमपुर के रहने वाले 30 साल के दीपक को उसके परिजन पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में स्थित बालाजी मैक्स हॉस्पिटल लेकर पहुंचे इस बीच एडमिशन प्रिक्रिया चल ही रही थी की दीपक की मौत हो गयी। जिसके बाद दीपक के परिवार वाले आग बबूला हो गए और अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है की अस्पताल प्रसाशन ने इलाज से पहले पैसे मांगे, पैसे के इंतेज़ाम में महज़ एक घंटा लगा लेकिन इस बीच अस्पताल ने इलाज शुरू नही किया जिसकी वजह से दीपक की इलाज के अभाव में मौत हो गई। |