राष्ट्रीय (03/05/2015)
हरियाणा की और से नेपाल भेजी गई राहत सामग्री
नेपाल में भूकम्प के आने के आने के बाद लोगो वहां के लोगो की ज़िंदगी पूरी तरह तबाह हो गई, इस दुःख की घड़ी में नेपाल भूकम्प पीडितो की मदद की लिए भारत सबसे आगे रहा है, भारत की जवानो ने मलबे में दबे लोगो को जल्द से जल्द बाहर निकाला और समय रहते हजारों लोगो की जान बचाई, ऐसे में भारत के कई राज्यों ने नेपाल में भूकम्प पीडितो के लिए रहत सामग्री भेजने का काम कर रहे है । हरियाणा द्वारा नेपाल भूकम्प पीडि़तों के लिए भेजी गई राहत सामग्री रविवार को नेपाल के पोखरा एयर पोर्ट पर राज्य सरकार द्वारा तैनात ऑपरेशन मैत्री के तहत विनय प्रताप सिंह और धीरेन्द्र कुमार ने भारतीय वायु सेना के अधिकारियों को दूरदराज में लगाए राहत शिविरों के लिए सौंपा। भारतीय वायु सेना के जहाज व हैलीकॉप्टर पोखरा एयर पोर्ट से राहत सामग्री ले जाते हुए। राहत सामग्री में 70,000 कंबल, 3500 टैंट, 1000 गद्दे, 1000 छत्तरियां, जरूरी दवाइयां और तरपाल इत्यादि भेजे गए हैं, जोकि अब तक भारत से भेजी गई किसी भी राज्य की सबसे बड़ी राहत खेप है। |
Copyright @ 2019.