राष्ट्रीय (02/05/2015)
हरियाणा के सभी पुलिस थानो में बनेंगे स्वागत कक्ष
हरियाणा के सभी पुलिस थानों में स्वागत कक्ष बनाए जाएंगे तथा इन स्वागत कक्षों में ही लोगों की शिकायतें दर्ज की जाएंगी। इसके अतिरिक्त सभी गांवों में अच्छे आचरण वाले मौजिज लोगों की पुलिस पब्लिक कमेटी बनाई जाएगी और कमेटी में उन लोगों को लिया जाएगा, जिनका कोई अपराधिक रिकार्ड न हो। यह जानकारी शनिवार को पुलिस महानिदेशक (पुलिस सुधार) शील मधुर ने रेवाड़ी में दी। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए कार्य किए जा रहे है तथा पुलिस की कार्यप्रणाली में बहुत सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहां की पुलिस में भी संवेदनशीलता होनी चाहिए। पुलिस के पास कोई भी व्यक्ति अपनी पीड़ा लेकर पहुंचता है तो उस व्यक्ति की शिकायत को सुना जाए और उस पर कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि थानों में आने वाले लोगों के लिए स्वागत कक्ष बनाए जाएगें तथा उन कक्षों में कंप्यूटर, इंटरनेट, पीने की पानी की व्यवस्था होगी तथा स्वागत कक्ष को सीसीटीवी कैमरे से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि थानों में बनाए गए स्वागत कक्षों पर थाना प्रभारी द्वारा नजर रखी जाएगी तथा पुलिस अधीक्षक भी अपने कार्यालय से सभी थानों के स्वागत कक्ष पर नजर रख सकेंगे। स्वागत कक्ष में पुलिस द्वारा हर व्यक्ति की शिकायत दर्ज कर रसीद जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी गांवों में अच्छे आचरण वाले मौजिज लोगों की पुलिस पब्लिक कमेटी बनाई जाएगी। कमेटी में उन लोगों को लिया जाएगा, जिनका कोई अपराधिक रिकार्ड न हो। डीजीपी (पुलिस सुधार) ने बताया कि थाने का बीट अधिकारी अपने अंतर्गत आने वाले गांवों की कमेटियों से नियमित मिलेगा तथा उनसे की गई चर्चा व विषयों को थाने की नोट बुक में दर्ज करेगा। उन्होंने बताया कि यह प्रयास पुलिस को आम लोगों का दोस्त बनाने के लिए किए जा रहे है। शील मधुर ने बताया कि सभी थानों में योग व खेल पर भी कार्य किया जा रहा है। सभी थानों में वालीबॉल खेलने के लिए भी प्रबंध किए जा रहे है ताकि खाली समय में पुलिसकर्मी कुछ समय खेल सके। इससे मानसिक तनाव दूर करने में भी मदद मिलेगी। इन सब की शुरूआत नारनौल से हो भी चुकी है। |
Copyright @ 2019.