राष्ट्रीय (02/05/2015)
हरियाणा में बच्चे के जन्म लेने पर ही बन जायेगा आधार कार्ड
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहल पर हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य बन गया हैं जहां नवजात के जन्म से ही आधार कार्ड पंजीकरण का कार्य आरम्भ हो गया हैं। इसकी शुरूआत आज मुख्यमंत्री ने पंचकूला जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोट से की है। इसकी शुरुआत शनिवार को मुख्यमंत्री ने पंचकूला जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोट से की है. इसके साथ ही रायपुररानी की दीपाबाई पत्नि विशाल के प्रथम मई को जन्मी पुत्री का आधार पंजीकरण मुख्यमंत्री ने करवाया. इसके साथ यह बच्ची हरियाणा ही नहीं, बल्कि देश की पहली बच्ची होंगी जिसका जन्म के साथ ही आधार कार्ड पंजीकरण हो गया. उसके बाद दबकौरी की इमराना के प्रथम मई को पूर्वाह्न जन्मे बेटे का आधार लिंक किया गया. |
Copyright @ 2019.