राष्ट्रीय (02/05/2015)
शिक्षा का सही अर्थ है संस्कार
सरस्वती शिशु मंदिरों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ संस्कार युक्त शिक्षा दी जाती है साक्षरता प्रदान करने वाले शिक्षण संस्थानों की कमी नहीं है परंतु शिक्षा का सही अर्थ संस्कार ही है जो सरस्वती शिशु मंदिर जैसे शिक्षण संस्थानों में प्रदान किये जाते है । जीवन में अनुुशासन और सदाचरण की नींव त्यागी आचार्याे के माध्यम से विद्यार्थियों में डाल रहे है आज भौतिकवादी युग में चरित्र निर्माण और भी अधिक महत्वपूर्ण हो गया है । भारत की गौरवशाली संस्कृति रही है वह भौतिकता की चकाचैंध में धुंधली होती हुई प्रतीत होती है परंतु देश में उस संस्कृति को बचाने के लिये अनेक संस्थान सेवा भाव से लगे हुये है उनमें सरस्वती शिशु मंदिर की शिक्षा पद्धति का भी योगदान है । इस प्रकार के विचार सिवनी जिला कलेक्टर भरत यादव ने सरस्वती शिशु मंदिर भैरोगंज जिला सिवनी में चल रहे १५ दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आचार्याे को संबंोधित करते हुये व्यक्त किये । केशव शिक्षा समिति महाकौशल प्रांत जबलपुर के निर्देशानुसार ग्राम भारती सिवनी में १५ दिवसीय प्रांतीय सामान्य आचार्य प्रशिक्षण वर्ग २२ अप्रैल से प्रारंभ हुआ है यह प्रशिक्षण वर्ग ०६ मई तक चलेगा । प्रशिक्षण वर्ग में आज पहुँचे जिला कलेक्टर ने आचार्याे को प्रेरक मार्गदर्शन प्रदान किया । प्रशिक्षण वर्ग में वैदिक गणित के अखिल भारतीय प्रमुख देवेन्द्र राव देशमुख ने आचार्याे को वैदिक गणित से गणतीय सवाल को कैसे आसानी से हल किया जा सकता है इसका संक्षिप्त वर्णन किया । उन्होने बताया कि वैदिक गणित भारत की ऐसी पद्धति है कि इससे गणतीय गणनायें आसान हो जाती है इसका विस्तार सरस्वती शिक्षा परिषद ने प्रारंभ किया था जो अब अनेक राज्यों के पाठ्यक्रम में भी शामिल कर लिया है । प्रशिक्षण वर्ग मे महाकौशल प्रांत के २० जिलों से १७० आचार्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है जिन्हें सरस्वती शिक्षा परिषद विद्याभारती और अन्य अनुसंगिक संगठनों केपदाधिकारियो, विद्वानों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है । इस आचार्य प्रशिक्षण वर्ग में केशवशिक्षा समिति के प्रादेशिक सचिव त्रिलोकचंद त्रिपाठी , अखिल भारतीय वैदिक गणित प्रमुख देवेन्द्र राव देशमुख वनवासी एकल विद्यालय के प्रांत प्रमुख विजय जैन ग्राम भारती सिवनी के सचिव डां.प्रवीण दिवाकर , एम.एल .बी के प्राचार्य दर्गाशंकर अवस्थी पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी जानकी पाठक अनेक जिलो से शामिल ग्राम भारती के जिला समन्वयको द्वारा आचार्य प्रशिक्षण वर्ग में मार्गदर्शन प्रदान कर प्रशिक्षण वर्ग को सार्थकता प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है । |
Copyright @ 2019.