राष्ट्रीय (30/04/2015)
22 अप्रैल को कमरे मई मिली थी युवक की लाश अभी तक नहीं हुई कोई गिरफ़्तारी
दिल्ली पुलिस हाय हाय औरतों और छात्रों की ये नाराजगी का कारण दिल्ली पुलिस है। एक युवक की हत्या को लेकर ये सारा हंगामा हुआ है।छात्रों और महिलाओं का आरोप है कि 22 अप्रैल को एक युवक की लाश कमरे में मिली थी। लाश काफी दिनों पुरानी थी, बच्चों को खेलते वक्त बदबू के कारण इस लाश का पता लगा। लाश की हालत ईतनी बुरी थी कि उसे पहचान पाना काफी मुश्किल था। लिहाजा उस लाश की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। साउथ कैंपस के जे.जे. कॉलोनी के लोगों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस के लोग पुछताछ के नाम पर झुग्गी में आकर लोगों को धमकाते हैं। वारदात के एक हफ्ता बितनें के बाद भी युवक की पहचान नहीं हो पाई है। वहीँ इस युवक की हत्या के मामले में ABVP के छात्रों नें भी रोश व्यक्त किया है। इनका आरोप है कि ये किसी छात्र का शव है और उसे ऑनर किलिंग के वजह से मारा गया है। छात्रों का ये प्रदर्शन थानों के बाहर कई घण्टों तक चला, पुलिस के तमाम आला अधिकारी आकर उन्हें समझानें की कोशिश करते लेकिन कोई सूनने को तैयार नही था। प्रदर्शनकारियों नें काफी देर तक थाने के बाहर सड़क को पुरी तरह बन्द कर के प्रदर्शन किया। इस पुरे मामले में युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। लिहाजा मामले में अभी तक किसी प्रकार की गिरफ्तारी नहीं हुई है। |
Copyright @ 2019.