राष्ट्रीय (30/04/2015)
हर वारदात के पीछे नाइट्रावेट और नशा
इंदौर । 10 दिनों से शहर में हो रही लूट और चाकूबाजी की घटनाओं के
पीछे नशा एक बड़ा कारण बनकर सामने आ रहा है। डिप्रेशन दूर करने, खांसी ठीक करने और नींद की गोलियों को शराब
के साथ कॉकटेल बनाकर नशा करने की बढ़ती प्रवृत्ति अब खतरनाक स्तर तक पहुंच चुकी है।
नशे के बाद चाकू लहराते बदमाश राह चलते लोगों पर अंधाधुंध वार करते हैं, जब तक उनका नशा
उतरता है तब तक लोग या तो जान गंवा चुके होते हैं या गंभीर हालत में अस्पताल पहुंच
चुके होते हैं। वैसे तो प्रशासन ने नियम बनाकर बगैर डॉक्टर के पर्चे के इन दवाओं
की बिक्री प्रतिबंधित कर रखी है लेकिन शहर में ये आसानी से बिक रही हैं। |
Copyright @ 2019.