सिवनी । देश के प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के आव्हान पर सांसदों के द्वारा गोद लिए जाने वाले ग्रामों में
बालाघाट सांसद द्वारा गोद लिए गए जिले के गोपालगंज गांव में अवैध रूप से मदिरा की
नदियां बहने की बात प्रकाश में आ रही है। जिला मुख्यालय से महज 12 किमी दूर
नागपुर रोड पर स्थित सांसद आदर्श ग्राम गोपालगंज में इन दिनों अवैध शराब की बिक्री
जोरों से चल रही है। गोपालगंज में पहले भी अवैध शराब बेचने के मामले सामने आ चुके
हैं। सांसद आदर्श ग्राम में शामिल होने के बाद इस गांव को नशामुक्त बनाने की बात
अधिकारियों के द्वारा कही जा रही है। लेकिन शराब के अवैध कारोबारियों के चलते ऐसा
नहीं हो पा रहा है। ज्ञातव्य है कि कुछ दिन पहले सांसद
बोध सिंह भगत के गोपालगंज प्रवास के दौरान ग्रामीणों ने यहां बिक रही अंग्रेजी व
देशी अवैध शराब विक्रय को बंद कराने की मांग की थी। इस दरमियान कलेक्टर भरत यादव
ने भी पुलिस व आबकारी अधिकारियों को सख्त लहजे में अवैध शराब के कारोबार को बंद
कराने के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के बाद भी यहां शराब का कारोबार बंद होने
की बजाए यहां पर बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते रोजाना विवाद और मारपीट की घटना भी
घटित हो रहीं हैं। जिस पर पुलिस व प्रशासन का रवैया उदासीन बना हुआ है। ज्ञातव्य है कि 25 मार्च को सांसद ने
आदर्श ग्राम के तहत होने वाले कार्यों की जानकारी सभा के माध्यम से ग्रामीणों को
दी थी। साथ ही ग्रामीणों के भी सुझाव मांगे गए थे। सभा के बाद ग्राम पंचायत की
सरपंच, उपसरपंच, पंच समेत सैकड़ों
ग्रामीणों ने यहां चाय व पान के ठेलों में बिकने वाली अवैध विदेशी व देशी शराब बंद
कराने की मांग की थी। साथ ही गांव के मुंडारा मार्ग पर स्थित देशी शराब दुकान को
गांव के बाहर करने की बात कही थी। इस पर सांसद ने सहमति व्यक्त करते हुए दुकान को
गांव के बाहर स्थानांतरित करवाने का आश्वासन दिया था। |