भोपाल । मुख्यमंत्री के सचिव विवेक अग्रवाल को एक माह
बाद ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे गई। शुक्रवार को जारी हुई 10 आईएएस अधिकारियों की
तबादला सूची में उन्हें आयुक्त, नगरीय विकास एवं पर्यावरण बनाया गया है।
वर्तमान में नगरीय विकास एवं पर्यावरण आयुक्त रहे संजय कुमार शुक्ला की सेवाएं
ऊर्जा विभाग को सौंपते हुए शासन ने उन्हें मप्र पॉवर मैनेजमेंट कंपनी, जबलपुर के एमडी का
दायित्व सौंपा है। इसी तरह तीन साल से स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव रहे
प्रवीर कृष्ण का भी शासन ने तबादला कर दिया। उन्हें कुटीर एवं ग्रामोद्योग का
प्रमुख सचिव बनाया गया है। इनकी जगह स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव गौरी सिंह
होंगी। भाजपा नेता नितिश भारद्वाज की पत्नी स्मिता भारद्वाज की भी
पदस्थापना हो गई। सामान्य प्रशासन विभाग के सूत्रों का कहना है कि जल्द ही आईएएस
अधिकारियों की दूसरी तथा आईपीएस अफसरों की पहली सूची भी जल्द ही जारी होगी।
सूत्रों का यह भी कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा से चल रही अनबन और
एक ही विभाग में लंबा समय होने के कारण प्रवीर कृष्ण का तबादला हुआ है। कुटीर एवं
ग्रामोद्योग विभाग में अधिकारियों के बीच पटरी नहीं बैठ पाने के कारण एक दिन पहले
आयुक्त, रेशम एसडी
पटेरिया को हटाया गया और अब इसी विभाग के अपर मुख्य सचिव राकेश अग्रवाल को पिछड़ा
वर्ग का दायित्व दे दिया गया। वॉल्मी संचालक राजेश प्रसाद मिश्रा को वर्तमान दायित्वों के
साथ-साथ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का संचालक तथा संस्कृति विभाग के उप सचिव
का भी प्रभार दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एसआर मोहंती को
माध्यमिक शिक्षा मंडल के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है। जल
संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव आरएस जुलानिया उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग
तथा गृह विभाग की सचिव सीमा शर्मा सीईओ, रोजगार गारंटी परिषद के प्रभार से मुक्त
होंगी। |