शनिवार को आए नेपाल में भूकंप के कारण अब तक 1910 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और तकरीबन 5000 लोग घायल हो चुके हैं। अभी भी बचाव कार्य किया जा रहा है। अभी भी कई लोग दबे हुए हैं और कहीं तो अभी तक बचाव करने के लिए पहुंचे भी नहीं हैं। भारत ने नेपाल की पुरी सहायता करने का ऐलान कर दिया है। नेपाल में मदद के लिए भारतीय सेना की ओर से मैत्री ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अब तक 546 भारतीयों को निकाला जा चुका है। 8 एमआई हेलीकॉप्टर काठमांडू में राहत पहुंचाने के लिए लगाए गए हैं। इनमें से 5 पहुंच चुके हैं। NDRF की आज भी कई टीमें काठमांडू पहुंच रही हैं। इनके अलावा पानी, दवा, डॉक्टर, खाना पीना, टेंट और मलबा साफ करने का सामान ये सब भी नेपाल भेजा जा रहा है। वहीं भारत सरकार ने एमटीएनएल और बीएसएनएल से नेपाल में कॉल करने की दर को सामान्य कर दिया है। अब भारत से नेपाल की कॉल आईएसडी नहीं लगेगी। वहीं एयरटेल व आईडिया ने भी 28 अप्रैल तक कॉल में छुट दी है। |