राष्ट्रीय (24/04/2015)
चिकित्सकों की वेतन वृद्धि नियम संशोधन को मंजूरी
भोपाल । मध्यप्रदेश सरकार ने स्नातकोत्तर चिकित्सकों के लिए
अग्रिम वेतन वृद्धि और विशेषज्ञ पद पर पदोन्नति के लिए राजपत्रित सेवा भर्ती नियम
2007 में संशोधन के निर्णय के परिप्रेक्ष्य में जरुरी स्वीकृति आदेश जारी कर दिए
हैं। पूर्व में मंत्रि-परिषद ने संशोधन का निर्णय लिया था। चिकित्सकीय संवर्ग के
अधिकारी के स्वीकृत चार स्तरीय वेतनमान से संबंधित विसंगति के समाधान के लिए भी
राज्य शासन ने निर्णय लिया था। इसके स्वीकृति आदेश भी आज जारी किए गए हैं। |
Copyright @ 2019.