रतलाम । निजी स्कूलों में फीस, किताबों की खरीदी
को लेकर चल रही मनमानी के मामले में अभिभावकों को कुछ राहत मिली है। इस सत्र में न
तो स्कूल बसों की फीस बढ़ेगी ना ही अनावश्यक किताबों की खरीदी कराकर बस्तों का बोझ
बढ़ाया जाएगा। निजी स्कूल प्राचार्यों से इस संबंध में ली गई बैठक में
बुधवार को जिला शिक्षा विभाग द्वारा वचन पत्र भरवाया गया है। अगर कहीं उल्लंघन
होता है तो कार्रवाई की जाएगी। खास बात यह है कि शहर के नामी निजी स्कूलों के
प्राचार्य भी पहली बार विभागीय स्तर पर ली गई बैठक में उपस्थित हुए। जिला शिक्षा केंद्र के सभागार में दोपहर में अशासकीय शिक्षण
संस्थाओं की बैठक में करीब 50 सीबीएसई स्कूल के प्राचार्यों को बुलाया गया। जिला
शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा ने बैठक लेकर प्राचार्यों को निर्देश दिए कि अनावश्यक
रूप से किताबों, यूनिफार्म
आदि के लिए पालकों पर दबाव नहीं बनाया जाए। ऐसा करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस बात को
लेकर स्कूलों के प्राचार्यों से तय फारमेट में वचन पत्र भरवाकर हस्ताक्षर लिए गए।
अब अगर कहीं से शिकायत आती है तो प्राचार्य पर भी कार्रवाई की जा सकती है। |