राष्ट्रीय (13/04/2015)
यूपी में किसानो के साथ मजाक,मुआवजे के नाम पर दिए 60 रुपये, 75 रुपये के चैक
बेमौसम हुई बारिश से किसानों की फसल तबाह हो गई,किसान बर्बाद हो गए,एक तो किसान कुदरत के कहर की मार झेल रहे थे तो दूसरा राज्य सरकार ने किसानो को 75 रुपए तो किसी को किसी को 100 रुपए का चैक देकर किसानो के जख्मों पर नमक डालने वाला काम कर दिया,सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश सरकार ने फैजाबाद के कुछ किसान को मुआवजे के तौर पर 75 रुपये का चेक भेजा है। हालांकि कुछ अन्य किसानों को 100, 125, 150 व 230 रुपये के चेक मिले हैं। मामला सुर्खियों मेें आने के बाद अब कैंप लगाकर किसानों के चेक बदले जा रहे हैं। इस बीच, फैजाबाद में किसानों को चेक देने वाले लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया है। राज्य सरकार ने ऐलान किया था कि किसानो को मुआवजा दिया,जाएगा यह जानकर किसानो को थोडी आस बंधी थी । लेकिन किसानों को क्या पता था कि सरकार मुआवजे के नाम पर किसानो के साथ मजाक करगी । राज्य सरकार ने मजाक भी किया तो ऐसा कि जिन लोगो को मरे हुए सालो हो गए उन्ही के नाम पर चैक बना कर जारी कर दिए गए। बांदा के किसानों को 600 से 700 रुपये का चेक मिला है। तो कुछ किसान ऐसे भी है जिन्हें यह भी नसीब नही हुए , वहीं इस मामले को लेकर सियासत भी शुरु हो गई है,। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी फैजाबाद के उन गांवों में गए, जहां राहत देने के नाम पर किसानों को छला गया है। उन्होंने वहां के एस डी एम को फटकार लगाते हुए किसानो की लडाई लडने की बात कहीं। |
Copyright @ 2019.