राष्ट्रीय (13/04/2015)
एटीएम बदलकर रुपए हड़पते थे,एक गिरफ्तार
उपभोक्ता को धोखाधडी पुर्वक एटीएम बदलकर लाखों रुपए हड़पने के मामले को सुलझाते हुए सीआईए टू ने एक जालसाज को गिरफ्तार कर अदालत से 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। वारदात में लिप्त दुसरे आरोपी की पुख्ता पहचान कर ली गई, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल खटकड़ ने बताया कि टयौंठा वासी सुभाष की शिकायत पर थाना पुंडरी में दर्ज मामले अनुसार 1 नवम्बर 14 को उसका लड़का राजेश पुंडरी के एटीएम से पैसे निकलवाने गया हुआ था। इसी दौरान एक अंजान व्यक्ति ने मदद के बहाने कार्ड बदल लिया, तथा जब तक उनको इस बारे जानकारी मिली, आरोपी एटीएम की मार्फत 1 लाख 85 हजार रुपए खाते से निकाल कर हड़प चुके थे। प्रवक्ता ने बताया मामले की जांच एसपी कृष्ण मुुरारी ने सीआईए टू पुलिस के सुपर्द की थी। सबइंस्पेक्टर पृथ्वीराज ने इस मामले में गांव राजथल थाना नारनौंद जिला हिसार वासी सतीश उर्फ मन्नू को गिरफ्तार कर उसके दूसरे साथी की पहचान राजेश राजथल के रुप में कर ली है। नगदी की बरामदगी व दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जालसाज का न्यायालय से 15 मई तक पुलिस रिमांड हासिल किया है। शातिर आरोपीयों का गिरोह पंजाब व राजस्थान में भी इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दे चुका है, जिनके तार लुधियाना, जालंधर, अजमेर व पोखरण से जुड़े हुए है। चालाक आरोपी एटीएम के आसपास अपने शिकार की तलाश में रहते है, तथा जैसा बंदा दिखाई दे उसी अनुरुप शालीन व्यवहार करते हुए उपभोक्ता को अपने जाल में फांसकर एटीएम बदल लेते है। प्रक्रिया दौरान वे उपभोक्ता की ऊंगलियों के ईशारे मात्र से उनके कोड़ की पहचान करके याद कर लेते है। उनकी मदद से निकाली गई राशी को वे ग्राहक को तस्सली से गिनने की कहने दौरान एटीएम बदल लेते है। सुभाष टयौठा प्रकरण में जांच दौरान ठगी गई राशी एक लाख 96 हजार रुपए पाई गई, जबकि उन्होनें जल्दबाजी दौरान शिकायत में 1 लाख 85 हजार रुपए राशी लिखवाई थी। |
Copyright @ 2019.