राष्ट्रीय (13/04/2015) 
किसान मंडियो में परेशान तो अधिकारी घरों में बैठ कर मना रहे है छुट्टी
किसान मंडियों के अन्दर परेशान है, जबकि प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी अपने घरों में बैठे मौज मना रहे है। इनको किसानों के दूख- सुख से कुछ लेना देना नही है। गौरतलब है कि इस समय गेहूं का सीजन चल रहा है। किसान मंडी के अन्दर अपनी गेहूं की फसल लेकर बैठे हुये है। सरकार के द्वारा खरीद का आज 12 दिन है। शुरू में तो खराब मौसम के चलते किसान अपनी गेहूं की फसल को लेकर न आने के कारण खरीद का कार्य नही चल पाया था। अब चार दिन पहले से किसान अपनी फसल को लेकर आये है, तो अब सरकारी खरीद अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नही दे रहे है। किसानों को सरकार के माप दण्ड वाली फसल की अपने आप मंडी में बैठ कर रखवाली करनी पड़ रही है, जबकि रविवार को मौसम के खराब होने के उपरांत भी किसान मंडी से जाकर खेतों में खडी फसल को सम्भाल नही पाया। सरकार के द्वारा मार्किट कमेटी का विभाग खास तौर पर किसानों के लिये बनाया हुआ है। इस विभाग के अधिकारी रविवार को अपने घरों में छुट्टियां मना रहे थे और मौसम के खराब चलने के कारण मंडी के अन्दर परेशान था।
जबकि सरकार द्वारा खास तौर पर फसल के सीजन के दौरान अधिकारियों की डयुटी हर रोज लगाई होती है, चाहे बेशक से सरकारी छुठी ही क्यों न हो। किसानों से सम्बंधित विभाग के प्रत्येक कर्मचारी व अधिकारी को हाजिर रहना पड़ता है। परन्तु कैथल में इतनी लापरवाही की सारे के सारे गायब।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.