राष्ट्रीय (12/04/2015)
जहानवी पत्रिका के हुए 50 वर्ष पुरे
जाहनवी (मासिक) पत्रिका के 50 वर्ष के पूरे होने पर 11 अप्रैल, 2015 को दिल्ली स्थित हिन्दी भवन में जाहनवी स्वर्ण जयंती आयोजन समिति के तत्वाधान में जाहनवी (मासिक) पत्रिका का स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया गया. इस अवसर पर पत्रिका के संपादक और प्रकाशक 81 वर्षीय भारत भूषण चड्ढा जी का सम्मान करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह - सरकार्यवाह डा. कृष्ण गोपाल ने कहा कि प्रिंट मीडिया वर्तमान समय के बाजारीकरण के दौर से प्रभावित हो रहा है. ऐसी परिस्थिति में बिना किसी बडे औद्योगिक घराने के सहयोग से किसी वैचारिक पत्रिका का प्रकाशन करना वास्तव में बहुत ही कठिन कार्य है. परंतु इस पत्रिका के संपादक भाषण भूषण चड्ढा जी विगत 50 वर्षों से अनवरत इस पत्रिका का प्रकाशन कर रहे हैं जो कि उनके साहस के कारण ही संभव हो पाया है. इस आयोजन में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति अच्युतानन्द मिश्र ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि बाजारीकरण के दौर में भी विचारों से बिना समझौता किए भी पत्रिका का सफल प्रकाशन किया जा सकता है, यदि इस प्रकार कोई उदाहरण आज देखने को मिलता है तो वह जाहनवी पत्रिका ही है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता टी.टी. लिमिटेड के चेयरमैन डा. रिखबचन्द जैन ने की तथा दिल्ली प्रांत के सह प्रांत संघचालक आलोक कुमार ने सभा में आये सभी अतिथियों का धन्यवाद किया. इस अवसर पर सर्वश्री लक्ष्मीनारायण भाला, दीनानाथ बत्रा, कुलभूषण आहुजा,बलबीर पुंज, अरुण जैन, महेश शर्मा, दीनदयाल अग्रवाल, अशोक कुमार जालान, सुरेश खंडेलवाल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. |
Copyright @ 2019.