राष्ट्रीय (12/04/2015)
मुस्लिमो से छीन लो मताधिकार- शिवसेना
शिवसेना ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए कहा है देश के मुसलमानो से वोट का अधिकार चीन लेना चाहिए | तभी जाकर मुस्लिम वोटबैंक की राजनीति खत्म होगी। शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में आज ओवैसी बंधुओं पर जोरदार हमला बोला गया है. 'सामना' के जरिये शिवसेना के संजय राउत ने ओवैसी बंधु असदुद्दीन और अकबरूद्दीन के खिलाफ बडा़ हमला बोलते हुए मुस्लिमों से वोटिंग का अधिकार छीनने की मांग कर दी| पार्टी के नेता संजय राउत ने मुखपत्र 'सामना' में लिखे अपने लेख में कहा है कि मुसलमानों का मताधिकार वापस ले लिया जाना चाहिए | मुंबई में 'ओवैसी की उछलकूद' शीर्षक से सामना में लिखे गए लेख में राउत ने लिखा है, 'ओवैसी बंधु मुंबई में उछलकूद करके लौट गए। यह सब सौदेबाजी मुसलमानों के वोटों के लिए हो रही है। मुसलमानों के वोट सिर्फ सौदेबाजी के लिए उपलब्ध होंगे, तो यह समाज हमेशा गर्त में ही रहेगा और उनके नेता अमीर बनेंगे।बाल ठाकरे का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा है कि इसी वजह से शिवसेना प्रमुख ने कहा था कि मुसलमानों से मतदान का अधिकार छीन लो | लेख में राउत ने ओवैसी बंधुओं को संपोला करार दिया है और कहा कि दोनो भाई मुस्लिम वोटों की सियासत कर रहे हैं। शिवसेना समय-समय पर इस तरह के विवादित बयान देकर सरकार के लिए मुश्किलें पैदा करती रहती है। |
Copyright @ 2019.