राष्ट्रीय (12/04/2015)
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने गुड़गांव में किया अस्पताल का उद्धघाटन
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर ने शनिवार को राष्ट्रीय मातृत्व सुरक्षा दिवस के अवसर पर गुडग़ांव मे सैक्टर-56 में प्रतिक्षा ग्रुप द्वारा बनाए गए डब्ल्यू -अस्पताल का उद्घाटन किया। यह अस्पताल मुख्यत: महिलाओं को प्रजनन व अन्य रोगो की समुचित चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए बनाया गया है। अस्पताल द्वारा समाज के कमजोर वर्ग से संबंधित 100 संतानहीन दंपतियो को नि:शुल्क आईवीएफ सेवा प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अस्पताल में 100 बिस्तरों की सुविधा है अस्पताल का उद्घाटन करने के उपरांत मुख्यमंत्री को मेवात जिला के गांव कुरथला में शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत के घर श्रद्धांजलि अर्पित करने जाना था इसलिए वे लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी मंत्री राव नरबीर सिंह को कार्यक्रम आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपकर चले गए। राव नरबीर सिंह ने इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन को महिलाओं की सुविधा के लिए बनाए गए अस्पताल की बधाई देते हुए कहा कि गुडग़ांव आज साइबर हब बन चुका है। गुडग़ांव शहर में अस्पतालों की भरमार होने के बावजूद भी लोगों को कई बार ईलाज के लिए वैटिंग में रहना पड़ता है। उन्होंने अस्पताल के संचालको से आग्रह किया कि वे आम आदमियों की दुख: तकलीफ कम पैसा लेकर उचित सेवा प्रदान करके दूर करे। इससे उन्हें गरीबो की दुआएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि गुडग़ांव जिला की आबादी लगभग 20 लाख है और यहां पहले से अधिक स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज 21वीं सदी में लोग जितने अधिक सम्पन्न है उतने ही अधिक बिमारियों से ग्रसित भी है। |
Copyright @ 2019.