राष्ट्रीय (12/04/2015)
लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़,चार धरे
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक डकैती के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि आरोपियों पर कई अन्य अपराधिक वारदातों के मामले दर्ज है। पकड़े गए आरोपियों में दो आरोपी घोषित अपराधी है। स्पेशल शाखा उपायुक्त राजीव रंजन के अनुसार पकडे गए आरोपियों की पहचान संजय (44),रोहित (25),शिव कुमार (33) और दीवान (24) के रूप में हुई है। संजय अमन विहार और रोहित सुल्तानपुरी का घोषित अपराधी है संजय पर 30 अपराधिक मामले दर्ज है जबकि रोहित पर 35 अपराधिक मामले दर्ज है। 24 मार्च को पुलिस को सुचना मिली थी कि हरी नगर इलाके में पांच हथियार बंद बदमाशो ने ज्वेलरी तैयार करने वाले कारखाने में डकैती मारकर 300 ग्राम सोने की बानी 30-35 सोने की चेन लूट लीं थी। सेल को जानकरी मिली थी कि डकैती में शामिल आरोपी पीड़ागढ़ी चौक के पास एक पेट्रोल पंप पर आने वाले है सुचना के बाद जाल बिछाया गया और आरोपियों को एक चोरी की आई-१० कार सहित पकड़ लिया, आरोपियों की तलाशी में दो अवैध पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस और तीन सोने की चेन बरामद की है। गौरतलब है कि इस गिरोह के बदमाशों ने एनडीपीएल के कर्मचारी से 65 हजार और एलआईसी के एजेंट से 13 लाख रुपये भी लुटे थे। रविंदर कुमार |
Copyright @ 2019.