राष्ट्रीय (11/04/2015)
बंदरो के आतंक ने ली एक महिला की जान
वैसे तो लोग बंदरों को अपने ऊपर आई अला बला को दूर करने के लिये कभी चने खिलाते है तो कभी केला और भी कई तरह की चीजे खिलाते है ताकि हनुमान जी की उनपर कृपा बने, मगर वृंदावन मे यही बंदर लोगो की जान तक के दुश्मन बनते जा रहे है जहाँ पहले इन बंदरों के आतंक के वजह से दर्जनों लोग अपनी जान तक से हाथ धो चुके थे वही कल भी एक महिला वृंदावन मे उस समय इन बंदरों के आतंक का शिकार हो गई जब वो अपने घर के ऊपर छत पर काम कर रही थी तभी अचानक बंदरों के झगडे के दौरान फंसने से बचने के प्रयास मे अचानक छत से नीचे गिरने से उसकी मौत हो गयी जिससे वृंदावन मे लोगो मे प्रशासन के खिलाफ आक्रोश फूट पड़ा शनिवार को लोगो ने जमकर प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करते हुये बंदरों को पकड़ने की माँग की ताकि वृंदावन के लोगो को बंदरों के आतंक से छुटकारा मिल सके वहीं इन बंदरों के आतंक का शिकार वृन्दावन ही क्या इससे पहले भी बंदरो क़ी वजह से बहुत कई हादसे हो चुके है मगर अभी तक इनकी कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई नगर पालिका की और से इनको रोकने क़े लिये कोई भी ऐसा ठोश क़दम नहीं उठाया गया, जिससे आनेबाले श्रदालु अपने आप को सेफ महसूस कर सके यहाँ तक की ये बन्दर श्रृद्धालुओं के पर्स छुड़ा कर भाग जाते है और वो कुछ नहीं कर पाते जो की आये दिन कभी ये बन्दर उनके चश्मे कैमरे या पर्स को छीनकर भाग जाते है और फिर जब तक उनका सामान बापस मिलता है तब उनके सामान को ये आतंकी बन्दर तोड़फोड़ चुके होते है वो भी यहाँ के प्रशासन से यही मांग कर रहे है की जल्द से जल्द बंदरों को पकड़ा जाए ताकि उनको भी रहत मिल सके | रिपोर्ट मदन सारस्वत मथुरा |
Copyright @ 2019.