राष्ट्रीय (11/04/2015) 
नमी युक्त गेंहू के आने से खरीद में आ रही दिक्कत
लाडवा:लाडवा अनाजमंडी में गेंहू की आमद रोजाना बढ़ रही है जिससे अगले सप्ताह से गेंहू की आवक का काम बड़े पैमाने पर शुरू हो जाएगा।  इस समय मंडी में किसान जो गेहंू बिक्री के लिए ला रहे हैं उसमें नमी की मात्रा 15 से 18 प्रतिशत आ रही है जिससे गेहंू क ो मंडी में सुखाना पड़ रहा है जबकि भारतीय खाद्य निगम ने खरीद के लिए नमी की मात्रा अधिकतम 12 प्रतिशत निर्धारित कर रखी है। गेहंू की खरीद को लेकर लाडवा अनाजमंडी  में प्रशासन ने तीन एजैंसियों हैफड, जिला खाद्य आपूर्ति विभाग व हरियाणा वेयरहाऊसिंग कार्पोरेशन को लगाया है जिससे किसानों को गेहूं बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। लाडवा अनाजमंडी में शुक्रवार तक एक हजार 70 किवंटल गेंहू की आवक हुई है जबकि शनीवार को ही मंडी में  समाचार लिखे जाने तक करीब 12 सौ क्विंटल गेहूं बिक्री के लिए पंहुच गया था। मार्किट कमेटी लाडवा के मंडी सुपरवाईजर कर्म सिंह व अशोक कुमार ने बताया कि शुक्रवार तक हैफड ने 170 क्विंटल गेहूं, जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने 440 क्विंटल गेहूं , हरियाणा वेयरहाऊसिंग कापो्ररेशन ने 40 क्विंटल व व्यापारियों ने 45 क्विंटल गेहूं खरीदा है। गेहूं में नमी की मात्रा को देखते हुए मार्किट कमेटी के सचिव जसबीर सिंह ने किसानों से अपील की हैे कि वें गेहूं को पूरी तरह सुखाकर ही मंडी में लाएं कयोंकि गेहूं की बढ़ती आवक के कारण मंडी में गेहूं सुखाना मुश्किल हो जाएगा। 
Copyright @ 2019.