राष्ट्रीय (11/04/2015) 
अवैध खनन पर पुलिस सख्त
हरियाणा पुलिस ने गत रात्रि को रेता बजरी से भरे 10 वाहन तथा एक जेसीबी को जिला के विभिन्न स्थानों से जब्त किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गए वाहनों को माईनिंग विभाग को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और यदि कोई व्यक्ति अवैध खनन करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी और वाहन को जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवैध खनन तस्करों के खिलाफ कारवाई करने के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जाएगा।
Copyright @ 2019.