राष्ट्रीय (11/04/2015) 
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने फ्लैट निर्माण को दिया बढ़ावा

 हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के विभिन्न स्थानोें में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 11,259 ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स के निर्माण के लिए 882.85 करोड़ रुपये की राशि की मंजूरी प्रदान की है। इसके अलावा, इन फ्लैटों में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए सामुदायिक केन्द्रों के निर्माण के लिए 171.65 करोड़ रुपये की राशि की भी स्वीकृति प्रदान की।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 882.85 करोड़ रुपये की लागत से राज्य के विभिन्न स्थानों पर 11,259 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का निर्माण किया जाएगा।स्थानों की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हिसार के सैक्टर 14 भाग दो में 1480 फ्लैट, हिसार के सैक्टर 5 में 1850 फ्लैट, फतेहाबाद के सैक्टर 9 में 4950 फ्लैट, अग्रोहा के सैक्टर 6 में 400 फ्लैट, जगाधरी के सैक्टर 22 में 976 फ्लैट और सैक्टर 24 में 203 फ्लैट, करनाल के सैक्टर 32 और 9 में 924 फ्लैट और सफीदों के सैक्टर 9 में 498 फ्लैटों का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इन फ्लैट के विकास कार्य के लिए 163.20 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी, जिनमें सड़क निर्माण, जलापूर्ति, सीवरेज प्रणाली, बरसाती पानी की निकासी, रेन वाटर हार्वेस्ट सिस्टम, पैदल पथ का निर्माण, अग्नि शमन उपकरण, बाहरी बिजलीकरण, सौर ऊर्जा ताप प्रणाली, दुकाने, बागवानी, भू-दृश्य, चारदीवारी, गेट, पम्प और बूस्टिंग स्टेशन इत्यादि शामिल हैं। इसके अलावा, 8.45 करोड़ रुपये की राशि इन सैक्टरों में सामुदायिक केन्द्रों के निर्माण पर खर्च की जाएगी।

Copyright @ 2019.