राष्ट्रीय (11/04/2015) 
वर्धमान वाटिका त्रिनगर में हुआ सामुदायिक भवन का उद्घाटन
मोहन प्रसाद भारद्वाज ने वर्धमान वाटिका त्रिनगर में पुनःनिर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया
उत्तरी दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के अध्यक्ष, मोहन प्रसाद भारद्वाज ने आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा त्रिनगर, वार्ड संख्या 61 में वर्धमान वाटिका में पुनःनिर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया।
मोहन प्रसाद भारद्वाज ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम अपने क्षेत्रीय नागरिकों को उत्कृष्ट एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्पर रहता है। उन्होंने क्षेत्रीय पार्षद को उनके उत्कृष्ट कार्य एवं जनता के प्रति लगाव को सराहा। भारद्वाज ने कहा कि इस समुदाय भवन में वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधाएं भी उपलब्ध है और हम सभी जानते हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था हमारे लिए कितने मायने रखती है।
मीरा अग्रवाल ने कहा कि कहा कि नागरिकों को सर्वात्तम सुविधाएं उपलब्ध कराना हर चुने हुए प्रतिनिधि का मुख्य लक्ष्य है। इन्हीं लक्ष्यों को पूरा करने की कड़ी में इस सामुदायिक भवन का  निर्माण एक कड़ी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय पार्षद, सुरेश गर्ग ने बताया कि यह सामुदायिक भवन 1562.30 वर्ग मी. क्षेत्र में निर्मित है जिसे बनाने में 238.00 लाख रूपये की लागत आई है। उन्होंने बताया कि 18 महीनों में पूरे हुए इस दो मंजिले सामुदायिक भवन में पार्किंग के साथ-साथ हर मंजिल पर एक हाॅल, दो कमरों और पुरूष व महिला टाॅयलेट ब्लाॅकों की सुविधा है। उन्होंने बताया कि इस भवन को पूरी तरह नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है।
Copyright @ 2019.