राष्ट्रीय (11/04/2015) 
दिल्ली पुलिस ने मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस के डोमेस्टिक एयरपोर्ट थाने के पुलिस कर्मचारियों ने एक मोबाइल चोर वीरेंदर सिंह(28) s/o गुरदयाल सिंह को गिरफ्तार किया है आरोपी नै दिल्ली के मकान न. 76/04, गली न. 5 राज नगर पार्ट-II , पालाम कॉलोनी में रहता है,आरोपी मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है और अविवाहित है ,पुलिस ने बताया आरोपी को मई 2012 के दौरान एक विमान कंपनी में लोडर के रूप में नियुक्त किया गया था, पुलिस ने आरोपी के पास से सैमसंग के तीन मोबाइल फ़ोन बरामद किये है पुलिस ने इस बरामदगी के साथ ही एक अन्य केस को भी सुलझाने का दवा किया है
Copyright @ 2019.