राष्ट्रीय (11/04/2015) 
नमाज़ पढ़ने गए युवक की कर दी पीट पीट कर हत्या

दिल्ली के वेलकम इलाके के जनता कॉलोनी में मंसूब खान नाम के सख़्श की कुछ लोगो ने डंडे और रोड से पीट पीट कर हत्या कर दी । बताया जा रहा है की मंसूब नमाज पढ़ने घर के पास की मस्जिद में गए थे वंहा किसी बात को लेकर कुछ लोगो के साथ झगड़ा हो गया बताया जा रहा की मंसूब के साथ इन लोगो के साथ पुरानी रंजिश थी। इस झगडे में कुछ लोगो ने मंसूब की रोड और लाठी से पिटाई की जिसे बचाने गए मसूब को बचने गए उसके भाई और बेटी की भी इन लोगो ने जममकर पिटाई की, मंसूब के भाई और बेटी को पास के जी टी वी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से मंसूब की बेटी के पैर में गहरी चोट आई है इलाज़ के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है, वंही घायल मंसूब की इलाज के दौरान जी टी वी अस्पताल में ही मौत हो गई । आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मोके से फरार हो गए

मंसूब के घरवालो ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है,पुलिस का कहना है उन्होंने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है 

Copyright @ 2019.