राष्ट्रीय (10/04/2015)
शेरा के नाम पर व्यवसायी से मांगे 50 लाख
व्यवसायी की नौकरानी सहित 4 गिरफ्तार फरवरी से फोन करके दे रहे थे धमकी मै शेरा बोल रहा हूँ, पूरे 50 लाख का इंतजाम कर लो वरना तुम्हारे बच्चे और परिवार की खैर नही। इसी अंदाज में धमकी भरा फोन करके वसंत विहार के एक व्यवसायी से 50 लाख रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने एक महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और कई फोन बरामद किये है। ये हैं पुलिस गिरफ्त में वो तीनों आरोपी जो फरवरी महीने से वसंत विहार के एक व्यवसायी को फोन पर धमकी दे रहे थे। पहले तो व्यवसायी ने इग्नोर किया लेकिन जब दुबारा काल आया तो उन्होंने पुलिस को सुचना दे दी। पुलिस के बताये सलाह पर काम करते हुए व्यवसायी ने रकम बैंक से निकलवाई और बताये स्थान पर रात के 12 बजे लेकर गये। वंहा जैसे ही बैग लेने एक सक्श आया तो पुलिस ने उसे दबोच लिया जिसकी पहचान सतीश के रूप में हुई। फिर सुनील, अमित और बाद में व्यवसायी की नौकरानी पकड़ी गयी। इस मामले में खास बात यह है की मुख्य आरोपी सुनील की नौकरानी का दोस्त था। और वही नौकरानी व्यवसायी के घर का सारा डिटेल उसको बताती थी। चूँकि अक्सर 2-4 हजार पॉकेट में व्यवसायी छोड़ दिया करता था और वह भूल जाता था। जिसका फायदा अक्सर नौकरानी को मिलता था। यही बात उसके दिमाग में सेट कर गई और उसने सुनील को बता दिया की यहाँ से बहुत बड़ी रकम हाथ लग सकती है। फिर सुनील ने अपने दो और साथियों को मिलाकर धमकी देकर 50 लाख की रंगदारी शेरा के नाम से मांग डाली। पुलिस ने यह सलाह देते हुए कहा है की लोग पैसों का खुला इजहार नौकर आदि के सामने न करें वरना वो मुसीबत में फंस सकते हैं। |
Copyright @ 2019.