राष्ट्रीय (10/04/2015) 
विद्यार्थियों ने सुंदर कोलाज बनाए
कैथल :रा.व.मा.विद्यालय करोड़ा में कक्षा तत्परता कार्यक्रम के तहत आज विद्यार्थियों ने सुंदर कोलाज बनाए। कोलाज के माध्यम से बच्चों ने जहां चित्रो के माध्यम से अपने भाव व्यक्त करना सिखा। अध्यापक सुरेंद्र ढुल ने बताया कि बच्चें इन कलाओं के माध्यम से जल्दी सीखते है तथा ऐसे कार्यों करने में उनका मन भी लगता है और वें बड़े ही रोचक ढग़ से प्रस्तुति देते है। स्कूल के प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कक्षा तत्परता कार्यक्रम स्कूल में बड़े धुम-धाम से मनाया जा रहा है और बच्चें भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे है। इस मौके पर  हरविंद्र सिंह. ईशम बनवाला, दीपक, विष्णु दत्त, दलबीर सिंह, सुनील कुमार, विनय के साथ स्कूल का पूरा स्टॉफ मौजूद रहा।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.