राष्ट्रीय (10/04/2015) 
अस्पताल में दिनदहाड़े हुई लूटपाट

दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल के आवासीय क्वाटर में दो बदमाशो ने दिन में ताला तोड़ कर लाखो की लूट की वारदात को दिया अंजाम । शोर मचाने पर अस्पताल के नर्स की तोड़ी दांत। स्वीपर के रोकने पर पिस्तौल से की हवाई फाइरिंग । सिक्यूरिटी की कमी को लेकर डॉक्टरो ने पहले भी की थी शिकायत ।डॉकटरो ने की हड़ताल। कहा जबतक पुलिस पोस्ट नहीं बनेगी तबतक नहीं लौटेंगे काम पर। ऍम एस पर लगाया लापरवाही का आरोप।

आखिर दिल्ली को हो क्या गया है... रात के अंधेरे तो दूर की बात दिन के उजाले में भी बदमास वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहे । दिल्ली के गीता कॉलोनी के चाचा नेहरू अस्पताल में दिन के करीब 11 बजे  दो बदमाश अस्पताल के आवासीय क्वाटर में घुस कर ताला तोड़ कर लूट की वारदात को अंजाम देते है । उसी वक़्त अस्पताल की नर्स आती है जो दरवाजा खुला पाती है। अंदर जा कर देखने पर दो बदमाश उसके सारे गहने निकाल रहे थे । महिला के विरोध पर बदमशो ने उसके दांत पर पंच मार कर दाँत तोड़ दिया और दरवाज़ा बाहर से बंद कर दिया । महिला के जोर से चिल्लाने पर अस्पताल के लोग इक्क्ठा हो गए। महिला का कहना है की उसका बच्चा घर में अकेले रहता है अगर इस तरह की लापरवाही रही तो बच्चे की जान को खतरा हो सकता है।

लोगो की भीड़ देख बदमाश भागने लगे जब वहां काम कर रहे स्वीपर ने उसे रोकने की कोसिश की तो बदमास हवाई फायरिंग कर फरार हो गया।

अस्पताल के अंदर सुरक्षा की लापरवाही की वजह से अस्पताल के कर्मचारी पहले से नाराज थे जिन्होंने पहले भी एम. एस . को शिकायत की थी लेकिन अस्पताल की और से उसका  जवाब आया की दिल्ली में उतनी पुलिस नहीं है की हर जगह लगाइ जाए। ऐसे में नाराज़ डॉक्टर समेत अस्पताल के सभी कर्मचारी काम छोड़ कर हड़ताल पर चले गए । महिला डॉक्टरो का कहना है की यहाँ किसी तरह की सुरक्षा नहीं है महिला होस्टल होने के बाबजूद यहाँ कोई पुलिस नहीं रहती। डॉक्टरो का कहना है की जब तक यहाँ पुलिस चौकी नहीं बनती तब तक काम पर वापस नही जायेंगे।

दीपक डालमिया

Copyright @ 2019.