
नई दिल्ली। देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह को आज फिल्मी
अंदाज में बचाया गया। भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह को आज एक ऐसा कारनामा करना
पड़ा, जो आमतौर
पर एक्शन फिल्मों के हीरो किया करते हैं। दरअसल राजनाथ सिंह सीआरपीएफ के कार्यक्रम
में शिरकत करने के लिए दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में गए और वहां वो लिफ्ट
में फंस गए। गुरुवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) 'शौर्य दिवस' मना रहा है, जिसके तहत आयोजित
एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए गृह राज्यमंत्री तथा सीआरपीएफ निदेशक के साथ
राजनाथ सिंह वसंत कुंज स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय पहुंचे थे और फिर लिफ्ट अटक गई। इसके बाद अलार्म का बटन दबाया गया, और फिर लिफ्ट की छत
का रास्ते सबसे पहले सीआरपीएफ निदेशक, फिर गृह राज्यमंत्री किरण रिजजू तथा अंत में
राजनाथ सिंह को सीआरपीएफ के जवानों ने छत से खींचकर बाहर निकाला। |



