राष्ट्रीय (10/04/2015)
56 इंटरनैशनल फिल्मफेयरों में द ब्लड स्ट्रीट को मिली एंट्री : कर्मजीत बराड़
सिरसा । द ब्लड स्ट्रीट पंजाब की ऐसी पहली पंजाबी फिल्म है, जिसे 56 इंटरनैशनल फिल्मफेयरों में स्थान मिला है और यह फिल्म विश्वभर में 1 मई को रिलीज होने जा रही है। जारी एक रिलीज में फिल्म के मुख्य अभिनेता कर्मजीत बराड़ ने कहा कि फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही वो सम्मान हासिल कर लिया है, जिसे कुछ फिल्में रिलीज होने के बाद भी हासिल नहीं कर पाती। अब यह फिल्म एक मई को रिलीज होने जा रही है और इस फिल्म में संत दादूवाल ने आत्मरक्षा की सीख दी है। बराड़ ने कहा कि फिल्म की कहानी केवल पंजाब की ही नहीं है, उस हर देश की है, जहां लोग अन्याय के आगे घुटने टेक देते हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म का भारतीय सैंसर बोर्ड ने भी प्रमाण पत्र दे दिया है, जबकि विदेशों में इसे पहले ही प्रमाण पत्र मिल गया था और यह फिल्म एक मई को विश्वभर में रिलीज हो रही है। |
Copyright @ 2019.