राष्ट्रीय (10/04/2015)
पेंशन बनी परेशानी, पेंशन ना मिलने से लोग हुए परेशान।
लाडवा: पिछले कई माह से वृद्धावस्था के साथ-साथ बेसहारा, विकलांग, विधवा पेंशन लोगों के लिए परेशानी का सबब बन कर रह गई है। कभी आधार कार्ड तो कभी कुछ खाते खोलने के नाम पर इन पेंशनों का लाभ उठाने वाले लोग भटक रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद हर माह नया फरमान आ जाता है और लोगों को समय पर पेंशन नहीं मिल पा रही है। इस माह भी अभी तक बुजुर्गों के साथ-साथ दूसरे पेंशन धारक पेंशन की बाट जोह रहे हैं, लेकिन उनको अभी तक यह भी नहीं पता कि उनको कब, कहां और कैसे पेंशन का वितरण होगा। ऐसे में पेंशन धारक पिछले कई दिनों से नगर पालिका कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनको अभी तक पेंशन नहीं मिल पाई है। पेंशन धारक लाल चंद, बंतो देवी, कृष्णा देवी, सुरेंद्र, हरी सिंह का कहना है कि वह पिछले कई दिनों से पेंशन के लिए नगर पालिका के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनको अभी तक यहीं नहीं पता चल पाया कि कैसे उनको पेंशन मिलेगी। उन्होंने कहा कि हर माह ऐसे ही बुजुर्गों को पेंशन के नाम पर धक्के खिलाने का काम किया जा रहा है, जिससे बुजुर्गों के साथ-साथ दूसरे पेंशन धारक भी खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं। वहीं इस संबंध में लाडवा नगर पालिका सचिव सुशील कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक नगर पालिका में कोई पेंशन नहीं आई है और न ही इस संबंध में आने कोई जानकारी है। उन्होंने कहा कि इस माह उन बैंक खातों में ही पेंशन आएगी, जो इनके लिए खुलवाए गए थे। पेंशन खातों में आते ही उन नंबरों पर मैसेज आ जाएगा, जो खाता खुलवाते समय दिए गए थे। |
Copyright @ 2019.