राष्ट्रीय (10/04/2015) 
किसानों के संकटमोचक बने सीएम मनोहर लाल: राजीव जैन
खराब फसलों का मुआवजा 11 हजार 800 रुपए कर किसानों के संकट की घड़ी में साथ खड़े हुए 
भाजपा सरकार पर उंगली उठाने वाली पिछली कांग्रेस सरकार अपने समय का भी दे हिसाब जब दो रूपए प्रति एकड़ देते थे मुआवजा  
चंडीगढ:भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव जैन ने कहा कि प्रदेश में बारिश व ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवजा 11 हजार 800 रुपए प्रति एकड़ देकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के किसानों के संकटमोचक बन गए हैं। जबकि पिछली सरकार में यह मात्र पांच हजार रुपए थे। इस कदम से यह साबित हो गया है कि मुख्यमंत्री संकट की घड़ी में पूरी तरह से किसानों के साथ हैं और हमेशा खड़े रहेंगे। 
जैन ने कहा कि जिन किसानों की 100 प्रतिशत फसल खराब हुई है उन्हें 11 हजार 800 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार संकट के इस समय में पूरी तरह से किसानों के साथ है। विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों का करारा जवाव देते हुए जैन ने कहा कि पिछले दस वर्ष तक कांग्रेस की सरकार थी और उस समय में किसानों को मुआवजे के रूप में दो रुपए तक के चैक दिए जाते थे। आज किसान हितैषी होने का दम भरने वाले नेताओं ने हमेशा किसानों के साथ धोखा किया और झूठे वायदे कर उनके साथ छलावा भी दिया है। अब यह किस मुंह से किसानों के लिए 25 से 30 हजार रुपए मुआवजा मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में ओलावृष्टि से हुए हुए नुकसान का मुआवजा नहीं बांट पाए और अब भाजपा सरकार 150 करोड़ रुपए मुआवजा बांट रही है। उन्होंने कहा कि पहले मुआवजा जमीन के मालिक को दिया जाता था लेकिन अब सरकार ने यह असल काश्तकार को देने का फैसला लिया है। 
भाजपा नेता ने कहा कि मौजूदा समय में किसान कुदरत की मार झेल रहे हैं, पिछले वर्ष सूखा और अब ओलावृष्टि व बरसात ने किसानों की फसलों का नुकसान किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तुरंत कदम उठाते हुए हरियाणा के इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने किसानों का छह माह का बिजली का बिल माफ करके राहत दी है। और उनके कर्ज की सीमा बढ़ाने का कार्य भी किया। इसके अलावा निर्धारित समयावधि में गिरदावरी का कार्य पूरा कर सभी जिलों के डीसी और कमिश्नर स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह खुद जाकर किसानों से मिलें और नुकसान का आंकलन करें। यही नहीं किसानों की फसलों की गिरदावरी रिपोर्ट 15 अप्रैल से पहले ही देने के आदेश भी दिए। उन्होंने कहा कि आज गिरदावरी रिपोर्ट आने से पहले ही मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए मुआवजा राशि बढ़ाने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के  जिस भी किसान का नुकसान हुआ है उसे पूरी राहत दी जाएगी।
Copyright @ 2019.