राष्ट्रीय (09/04/2015)
पूर्वी दिल्ली नगर निगम की वित्तीय स्तिथि ठीक होने पर होगा ठेकेदारो का भुगतान
पूर्वी दिल्ली की महापौर, मिनाक्षी ने आज पूर्वी दिल्ली के ठेकेदारों को आश्वासन दिया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम की वित्तीय स्थिति ठीक होते ही उनकी देनदारी अदा कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं इससे सभी विदित हैं, लेकिन जो कार्य किया है उसका भुगतान करना हमारी जिम्मेदारी है तथा पूर्वी दिल्ली के विकास में ठेकेदारों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी अपील की कि वे उन सभी कार्यों को गति प्रदान कर पूर्वी दिल्ली के विकास की निरंतरता को बनाये रखें जिन्हें उन्होंने हाथ में लिया है। बैठक में निगम आयुक्त, अमित यादव, प्रमुख अभियन्ता, विजय प्रकाश एवं निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे। ठेकेदारों के प्रतिनिधिमंडल ने नाॅन प्लान हेड के कार्याें से संबंधित लंबित पड़े बिलों के भुगतान जल्द से जल्द कराने, प्लान हेड के कार्यों से संबंधित बिलों के लंबित पड़े भुगतान तुरन्त कराने, गुणवत्ता नियंत्रण प्रणाली में सुधार करने, बजट वितरण का एक बार आबंटन करने, ठेकेदारों के शोषण जैसी समस्याओं के समाधान हेतु महापौर से अनुरोध किया। महापौर महोदया ने सभी ठेकेदारों की समस्याओं को सुना और उनकी शिकायतों के समाधान हेतु विचार कर यथा संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। |
Copyright @ 2019.