राष्ट्रीय (09/04/2015)
बालाघाट में 40 लाख की रेत का भंडार जब्त
बालाघाट। रेत माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने अपना
रवैया सख्त कर लिया। वैनगंगा नदी के खैरी में स्थित शंकर घाट में प्रशासन ने
छापामार कार्रवाई कर करीब 500 डंपर से ज्यादा रेत का डंप जब्त किया है। यहां रेत
माफियाओं द्वारा रेत का खनन कर डंप किया गया था। जिसे डंपरों से बाहर ले जाने की
तैयारी थी। बुधवार दोपहर मौके पर प्रशासन व खनिज विभाग ने दबिश देकर रेत
की बड़ी खेप पकड़ी है। यहां कोई वाहन जब्त नहीं किया है। लेकिन करीब 40 लाख रुपये
कीमत की रेत जब्त की है। वहीं कोतवाली पुलिस ने देर रात रेत का परिवहन करते दो
डंपर जब्त किए हैं। जब्त किए गए डंपर सिवनी के बताए गए हैं। हिना देशमुख |
Copyright @ 2019.