राष्ट्रीय (09/04/2015)
सपा के द्वारा चुनाव की धज्जिया उड़ाई जा रही-साध्वी निरंजन ज्योति
चरखारी विधानसभा उपचुनाव में पिछले तीन दिनों से जनपद में प्रचार अभियान में जुटी केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने आज पत्रकारों से वार्ता की ! उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताई तो साथ ही विरोधी दलों को भी जमकर लताड़ा ! उन्होंने केंद्र की सरकार को किसानों की हमदर्द सरकार बताया ! उन्होंने आरोप लगाया की प्रशासन निस्पक्ष चुनाव नहीं करा रहा है ! केंद्र सरकार के पैसे को प्रदेश सरकार ठिकाने लगा रही है ! चरखारी विधानसभा उपचुनाव में अपनी जीत को पुख्ता करने के लिए भाजपा के दिग्गज चेहरे जनपद में प्रचार की कमान संभाले हुए है ! पिछले तीन दिनों से केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन चरखारी विधानसभा के गांवों का दौरा कर केंद्र की उपलब्धियां बता रही है और मतदाताओं से बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील कर रही है ! आज उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि यदि जिला प्रशासन निस्पक्ष चुनाव करायेगा तो जीत भाजपा की होगी ! सत्ता दल पर आरोप लगाया कि गांवों में शराब सरकारी गाड़ियों से पहुंचाई जा रही है ! इससे अंदेशा होता है निस्पक्ष चुनाव नहीं हो पा रहे है ! उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार द्वारा बुंदेलखंड के किसानों के लिए जो विशेष पैकेज सिचाई और पेयजल के लिए दिया गया उसे ठिकाने लगाने के लिए मंडिया बनाई गई है जबकि यह पैसा किसानों को मिलना चाहिए था ! उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा कि आज जो किसानों के हिमायती होने का दिखाबा कर रहे है जिन्होंने अपने घरेलु दामाद को अरबों-खरबों की किसानों की जमीन दे दी ! मायावती ने भी भट्टा परसोर में किसानों को छला! 65 साल तक किसानों की याद नहीं आई जब हम किसानों की बात कर रहे है तो इन्हे भी किसान याद आ रहे है ! उन्होंने कहा कि चरखारी में चुनाव नहीं हो रहा बल्कि सत्ता का नाटक हो रहा है ! हमारे कार्यकर्ताओ के खिलाफ मुक़दमे लिखे जा रहे है ! सपा के द्वारा चुनाव की धज्जिया उड़ाई जा रही है पूरा चुनाव प्रशासन के द्वारा लड़ा जा रहा है ! लेकिन सत्ता और सत्य के बीच जो लड़ाई हो रही है उसमे जीत सत्य की होगी ! इस पंच वर्षीय में तीसरी बार हो रहे चुनाव पर उन्होंने टिप्पड़ी करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति को चुनकर विधायक बनाया था जेल गए है क्या जनता की हित में गए है ऐसी गलती न करें जनता ! इरफ़ान पठान |
Copyright @ 2019.