राष्ट्रीय (09/04/2015)
पलारी चौकी में फायर ब्रिगेड उपलब्ध
सिवनी । जिला कलेक्टर भरत यादव ने किसानों अपील की है कि फसल कटाई के बाद नरवाई न जलायें तथा कटी हुई
फसल को बिजली के तार के नीचे न रखें, अत्यधिक गर्मी पड़ने पर भी आग लग
सकती है आम नागरिक अपने मकान, दुकान, होटलों, चायठेलों पर भी आग लगने पर तहसील
केवलारी पलारी चौकी पर फायर बिग्रेड वाहन हेतु दूरभाष नंबर 07694-233030 पर संपर्क कर सकते हैं। |
Copyright @ 2019.