राष्ट्रीय (09/04/2015)
खेती के विवाद को लेकर हुई पिटाई
घंसौर । खेत से ट्रेक्टर चलाकर ले जाने की बात को लेकर खेत मालिक और ट्रैक्टर चालक के बीच मारपीट की घटना घटित हो गई। घटना की शिकायत थाना किंदरई में दर्ज करवाई गई। थाना प्रभारी एनएल धुर्वे ने बताया कि यह घटना थाना अंतर्गत गांव कौड़ी की है। रंगीलाल (23) पिता सम्मू ने ठेके में खेत ले रखा है। गत दिवस उसका पड़ोसी खेत मालिक घनश्याम यादव अपना ट्रैक्टर चलाते हुए उसके खेत से लेकर जा रहा था। जब उसने मना किया तो चालक घनश्याम उससे विवाद पर उतारू हो गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई । थाना पहुंचे दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध अपनी-अपनी शिकायत दर्ज करवाई। |
Copyright @ 2019.