राष्ट्रीय (09/04/2015) 
जहां से ग्रामीणो को मिलना था पानी,वंहा आज गंदगी का ढेर
कैथल :पिलनी रोड़ स्थित पाई वाटर टैंक की हालत बत से बत्तर होती जा रही है। जहां से ग्रामीणों को स्वच्छ पानी मिलना चाहिए था आज वहीं जगह खुद प्रशासन की अनदेखी के कारण गंदगी में डूबी पड़ी है। ग्रामीण संदीप, विक्रम, ईश्वर, कुलजिंद्र, सत्यवान आदि ने बताया कि पिछले 6 माह से वाटर टैंक की हालत खराब है। उन्होंने बताया कि पीछे से पानी सप्लाई बंद होने के कारण टैंक पूरी तरह से गंदगी की चपेट में पहुंच गया है। टैंक में पानी न आने की वजह से टैंकों में बचा पानी खराब हो रहा है। खराब पानी में मच्छरों कीट-पतंगों आदि ने अपना घर बना लिया है। टैंक को चारों तरफ से कांग्रेस घास ने घेर लिया है। एक ओर जहां पानी सप्लाई न होने की वजह से गांव के लोगों ने दूसरे टैंकों में अपना कनेक्शन कर लिया है। दूसरी और टैंक में जहां सप्लाई के लिए पानी को इक्कठा किया जाता है वहां पर आज कांग्रेस घास ने अपनी जगह बना ली है। कुछ दिन पहले प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को दिखाने के लिए टैंक की बहारी सफाई कर अपना पल्ला झाड़ लिया। ग्रामीणों ने बताया कि टैंक में काम करने वाला कृष्ण कुमार कभी टाईम पर नहीं आता और कभी-कभी तो पूरा दिन दफतर के बाहर ताला लटका रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि कोई भी ग्रामीण उसकी शिकायत उगा अधिकारियों को करना चहता है तो उसके द्वारा बाहर लिखे उच्च अधिकारियों के फोन नम्बर मिटा दिए गए है। जिससे वह अपनी मन मर्जी का मालिक बने बैठा है। कृष्णा कुमार से संर्पक करने की कोशिश की गई लेकिन सफल न हो सके।
जब इस मामले के बारे में सतबीर जे.ई से जाना गया तो उन्होंने बताया कि टैंक की हालत को लेकर हमने उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया है। और जल्द ही सुधार कर दिया जाएगा।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.