राष्ट्रीय (08/04/2015) 
शाहनवाज हत्या में अमीन पहलवान अरेस्ट
-- इससे पहले हत्याकांड में चार आरोपी पकडे जा चुके है
-- पहलवान के भतीजे सलीम ने हत्या में निभाई थी बडी भूमिका

नई दिल्ली। राजधानी के तुर्कमान गेट इलाके में रविवार की रात शाहनवाज की पीट-पीट कर हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने हत्या में शामिल मुख्य आरोपी अमीन पहलवान को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक ये पांचवीं गिरफ्तारी है। इससे पहले अमीन पहलवान के बेटे शाहदाब, भतीजे सलीम समेत अतिफ लाला को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि इस मामले वसीम उर्फ भूरा को वारदात के तुंरत बाद सोमवार को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

शाहनवाज के हत्याकांड में सलीम का अहम रोल बताया जा रहा है।मृतक शाहनवाज की सबसे ज्यादा पिटाई सलीम ने ही की थी। इस गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने सलीम की कार आई-20 कार को भी जब्त किया। गिरफ्तार किये गए पांच आरोपियों से पुलिस पूछताछ में करने में जुट गई है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।बस्सी ने कहा कि इन्वेस्टिगेशन जारी है ताकि जल्दी से जल्दी एविडेंस इकट्ठा करके चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर कारवाई की जाए। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कार भी बरामद कर ली है। फिलहाल आरोपियों ले पूछताछ जारी है।गौरतलब है कि रविवार की रात घर लौटते वक्त बाइक सवार शाहनवाज आरोपियों की कार आई-20 से टकरा गए थे। जिसके बाद आरोपियों ने डंडों और लोहे की रॉड से शाहनवाज की बेरहमी से पिटाई की थी। इस दौरान शाहनवाज के 2 बेटे भी बाइक सवार थे। बीच-बचाव करते वक्त आरोपियों ने इनको भी थप्पड़ मारे थे। गंभीर रूप से घायल शाहनवाज की अस्पताल में मौत हो गई थी।
Copyright @ 2019.