राष्ट्रीय (08/04/2015) 
3 आरोपियों के कब्ज़े से 52 बोतल ठेका देशी शराब बरामद
कैथल: शराब तस्कर व अवैध खुर्दो पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों के कब्जा से 52 बोतल ठेका देशी शराब बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया चौकी किठाना प्रभारी एएसआई सत्यवान व हैडकांस्टेबल विजय की टीम ने आरोपी बलिंद्र वासी किठाना के कब्ज़े से 26 बोतल शराब बरामद की है। कलायत पुलिस के एएसआई ईश्वर सिंह ने सुभाष वासी गुलियाना के कब्ज़े में बालू से 14 बोतल तथा ढ़ांड पुलिस ने विजय कुमार वासी कौल के कब्ज़े से १२ बोतल ठेका शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा की जा रही निरंतर कार्रवाही के चलते इस प्रकार के असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.