राष्ट्रीय (08/04/2015)
डॉक्टर ने बच्चो को दिलवाई नशा न करने की शपथ
कैथल:राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय करोड़ा के विद्यार्थियों ने आज गांव के सरकारी अस्पताल का भ्रमण किया। अस्पताल में मौजूद डा. शेफाली सिंघल ने बच्चों को जीवन में नशे से बचने ओर नशे से होने वाली बिमारियों के बारे में जानकारी प्रदान की। डा. शेफाली ने बच्चों को शुगर, स्वाईन फलू, कैंसर, एच.आई.वी. आदि गम्भीर बिमारियों से बचने के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश का यूवा अपने मार्ग से भटककर नशे की तरफ मुड़ गया है। उन्होंने बताया कि नशा करने से कैंसर नामक बिमारी फैलती है जिससे व्यक्ति की मृत्य हो जाती है। डा. ने बच्चों को जीवन में नशा न करने व न करने देने की शपथ दिलवाई। भ्रमण करने गए बच्चों ने बताया कि अस्पताल में भ्रमण पर जाने से उनकों अनेकों ऐसी बातों का पता लगा है जिससे वें स्वयं तथा दूसरों को बताकर समाज में फैल रही बिमारियों से मुक्ती दिलायेंगे। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य विरेंद्र सिंह ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक, धार्मिक, नैतिक आदि सभी तरह का ज्ञान प्राप्त करते हैं। इस मौके पर विष्णु दत्त, सुबे सिंह, रमेश, सतबीर सिंह, सुरेंद्र ढुल, दलबीर सिंह, विनय कुमार, अजय कुमार आदि मौजूद रहे। राजकुमार अग्रवाल |
Copyright @ 2019.