राष्ट्रीय (08/04/2015)
ओलावृष्टि से घबराकर लोगों ने शुरू की फसल की कटाई
कैथल: हर रोज हो रही वर्षा व ओलावृष्टि घबराकर किसानों के द्वारा अपनी गेहूं की फसल की कटाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। बुधवार को बादल छाने व क्षेत्र के कुछ भाग में मंगलवार को देर रात्रि को भयंकर ओलावृष्टि की वर्षा हुई थी। जिससे किसान अब और घबरा गये है । कभी तेज हवाओं के साथ वर्षा होती है तो कभी ओलावृष्टि। जिससे अब उनको लगने लगा है कि ऐसी हालत में किसान अपनी गेहूं की फसल को सुखा कर काट ही नही पायेगा और बची हुई फसल भी वर्षा के चलते खत्म हो जायेगी। जिससे वे न तो घर के रहेंगे और नही घाट के। वे पहले ही साहूकारों के मोटे कर्ज में डूबे हुये है, जिस पर मोटा ब्याज भी देना पड़ रहा है। यदि बची हुई फसल कटवा कर मंडी के अन्दर न डाली तो उनके सिर से कुछ भी कर्जा उतर नही पायेगा। किसान राजेश, महेन्द्र आदि का कहना है कि इसी से घबरा कर किसानों के द्वारा अपनी फसल की कटाई शुरू कर दी गई। उन्होंने यह भी बताया कि खेतों में इस समय वर्षा का पानी खड़ा हुआ है और जमीन गिली है, तो ऐसी हालत में कम्बाइन के द्वारा फसल की कटाई कई दिन तक नही हो सकती। जिससे किसानों के द्वारा हाथ से ही कटाई का कार्य शुरू कर दिया गया। राजकुमार अग्रवाल |
Copyright @ 2019.