राष्ट्रीय (08/04/2015) 
बच्चे ने एक्सीलरेटर घुमाया,ट्रैक्टर से टकराकर मौत

इंदौर । हमेशा बेटे को कार में घुमाने वाले पिता रविवार को उसकी जिद पर एक्टिवा पर निकले। सिग्नल पर रुके तो फोन आ गया। इसी बीच तीन साल के बेटे ने एक्सीकलरेटर घूमा दिया। इसके बाद जो हुआ वह परिवार कभी भूल नहीं पाएगा। दरअसल, बेटा गाड़ी से गिर गया और सामने से गुजर रहे ट्रैक्टर से टकरा गया। आसपास के लोगों की मदद से वे उसे अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया।

घटना विजय नगर थाना क्षेत्र के सत्यसाईं चौराहे पर रविवार दोपहर हुई। निपानिया रोड पर स्थित आर्शीवाद विला में रहने वाले अजय अरोरा तीन वर्षीय बेटे राजवीर को लेकर घुमने निकले थे। विजय नगर थाने के जांच अधिकारी एएसआई राजूसिंह डाबर ने बताया कि प्रारंभिक जांच और मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वे एक्टिवा (एमपी09-एसआर-6234) से स्कीम-54 की ओर जा रहे थे।

सत्यसाईं चौराहे पर रेड सिग्नल पर अजय ने गाड़ी रोकी। इसी बीच उनका फोन आ गया और बात करने लगे, तभी राजवीर ने एक्सीइलरेटर घुमा दिया, जिससे गाड़ी आगे बढ़ गई और राजवीर नीचे गिर गया। देवास नाका से विजय नगर की ओर जा रहे ट्रैक्टर (आरजे06-आर-0359) से टकरा गया। सिर से खून बहता देख अजय बदहवास हो गए। वे रिक्शा चालकों की मदद से बांबे अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान राजवीर की मौत हो गई।

विजय सिंह राजपूत

Copyright @ 2019.