राष्ट्रीय (08/04/2015)
स्कूल की मनमानी के खिलाफ जमकर हंगामा
यमुनानगर के जगाधरी में एक निजी स्कूल में अभिभावकों ने जागरूक अभिभावक संघ के सदस्यो के साथ बच्चों को जबरन किताबें देने के खिलाफ जमकर हंगामा किया। जागरूक अभिभावक संघ के पदाधिकारियों ने इस पर विरोध जताया। संघ का कहना है कि रोक के बाद भी निजी स्कूल संचालक बच्चों के अभिभावकों को स्कूल से ही किताबें खरीदने के लिए विवश कर रहे हैं। सुबह से लोग यहां परेशान हो रहे हैं। उनका कहना है कि बाहर बुक विक्रेताओं के पास यह किताबें नहीं हैं। आरोप था कि किताबें स्कूलों से न खरीदने पर संचालक बच्चों के नाम काटने की धमकी दे रहे हैं। इतना ही नहीं एमआरपी पर किताबें बेची जा रही हैं। अभिभावक संघ के पदाधिकारियों का आरोप है कि प्रशासन से नोटिस मिलने के बाद भी निजी स्कूल संचालकों की मनमर्जी रुक नहीं रही है। उनकी स्कूल प्रबंधक से भी तीखी बहस हुई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। वही जिला शिक्षा अधिकारी ने संत थॉमस स्कूल के अलावा तीन अन्य स्कूलों को भी शो कॉज नोटिस जारी किये है स्कूल प्रबंधक एसके चौहान का कहना है कि जबरन किसी को किताबें नहीं दी जा रही हैं। बच्चो के अभिभावक बाहर से किताबें खरीद सकते हैं। नोटिस के बारे में उनका कहना है कि इसकी जानकारी स्कूल मैनजमेंट को दे दी गयी है। स्कूलों की मनमानी के विषय में जब जिला शिक्षा अधिकारी उमेश प्रताप सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया की संत थॉमस स्कूल के अलावा तीन अन्य स्कूलों को भी शो कॉज नोटिस जारी किये गए हे अगर इन नोटिसों के जवाब से विभाग संतुष्ट नही हुआ तो स्कूलों के एफिलिएशन रद्द करने की सिफारिश की जायगी परवीन मौदगिल |
Copyright @ 2019.